Shubman Gill Records: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गजब की फॉर्म में हैं. गिल ने फाइनल से पहले, मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. गिल ने इस पारी के दम पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छीन ली. वहीं एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ा था. गिल की नजर अब विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर है. फाइनल में अगर गिल का बल्ला चला तो वो कोहली का रिकॉर्ड टूट सकता है.
23 वर्षीय दाएं हाथ के बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फाइनल से ठीक पहले, क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. गिल आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 851 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. उन्होंने इस दौरान डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 848 रन बनाए थे जबकि केन विलियम्स ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 735 रन जुटाए थे. (AP)
शुभमन गिल ने फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. डुप्लेसी ने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे. गिल ऑरेंज कैप की रेस में काफी आगे निकल चुके हैं. आरसीबी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में गिल को टक्कर देने वालों में सीएसके के ओपनर डेवोन कॉनवे हो सकते हैं जो 15 मैचों में 625 रन बना चुके हैं और उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. (AP)
आईपीएल में बतौर भारतीय बैटर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल पहले नंबर पर हैं. राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ साल 2020 में नाबाद 132 रन की पारी खेली थी. ऋषभ पंत नाबाद 128 रन की पारी के साथ तीसरे नंबर पर हैं. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली में यह पारी खेली थी. (AP)
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले शुभमन गिल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. गिल ने क्वालीफायर 2 में 129 रन की पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने साल 2014 में क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. (AP)
शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 10 छक्के जड़े जो आईपीएल के प्लेऑफ में सर्वाधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बैटर रिधिमान साहा के नाम था. साहा ने 2014 में फाइनल में कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु में 8 छक्के जड़े थे.(AP)
आईपीएल के प्लेऑफ में सर्वाधिक रन की साझेदारी करने के मामले में गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दोनों ने 138 रन की साझेदारी की. इससे पहले माइकल हसी और मुरली विजय ने साल 2011 में आरसीबी के खिलाफ फाइनल में 159 रन जोड़े थे जबकि दूसरे नंबर पर माइकल इसी और सुरेश रैना विराजमान हैं. हसी और रैना ने मुंबई के खिलाफ साल 2013 में क्वालीफायर 1 में नाबाद 140 रन जोड़े थे. (AP)
आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाने के मामले में गिल चौथे नंबर पर हैं. गिल ने अभी तक 111 बाउंड्री लगाए हैं जिनमें 78 चौके और 33 छक्के शामिल हैं. इस लिस्ट में जोस बटलर 128 बाउंड्री के साथ पहले जबकि विराअ कोहली 122 बाउंड्री के साथ दूसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर के नाम 119 बाउंड्री हैं. वॉर्नर ने 2016 में ये उपलब्धि हासिल की थी. (AP)
आईपीएल के प्लेऑफ में यह किसी टीम की ओर से बनाया गया सर्वाधिक टोटल है. गुजरात टाइटंस ने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट पर 233 रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम था जिसने 2014 में सीएसके के खिलाफ 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे. (gt/twitter)