सचिन के साथ खास लिस्ट में शामिल हुए स्मिथ, मास्टर ब्लास्टर ने चौके से बनाए हैं 8 हजार टेस्ट रन
SL vs AUS 2nd Test: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट का 28वां शतक जड़ा. वे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 145 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 364 रन बनाकर आउट हुई.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे दूसरे टेस्ट में (SL vs Aus) 145 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए. यह स्मिथ का 28वां टेस्ट शतक है. हालांकि वे 150 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. (Instagram)
2/ 6
स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके लगाए. इस तरह से उनके टेस्ट में 900 चौके पूरे हो गए हैं. अब तक दुनिया के 40 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 2058 चौके लगाए हैं. यानी वे सिर्फ चौके से 8000 से अधिक रन बना चुके हैं. (AFP)
विज्ञापन
3/ 6
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, ताे सचिन के अलावा सिर्फ 3 बल्लेबाज 1500 चौके तक पहुंच सके हैं. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 1654 चौके जड़े हैं. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 1559 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1509 चौके लगाए हैं. (AFP)
4/ 6
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें, ताे स्टीव स्मिथ 900 चौके लगाने वाले 8वें क्रिकेटर बने. उनके और पोंटिंग के अलावा स्टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर और जस्टिन लेंगर ने यह कारनामा किया है. (Ricky ponting instagram)
5/ 6
स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 87 टेस्ट में 60 की औसत से 8161 रन बना चुके हैं. 28 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान पूर्व कप्तान ने 239 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे शतक के मामले में विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं. कोहली ने 27 टेस्ट शतक लगाए हैं. (AFP)
विज्ञापन
6/ 6
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल से शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 102 टेस्ट में 8074 रन बनाए हैं. यानी स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली के टेस्ट के कुल रन के स्कोर को भी पार किया. (AP)