Sohail Tanvir MS Dhoni: एमएस धोनी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल 2023 के लिए धोनी की टीम तैयार है, लेकिन उसे 2008 के फाइनल में मिली हार आज भी याद होगी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में उसे गेंद के बाद खिताबी मुकाबले में बल्ले से परेशान किया था. पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खास नहीं रहा था. टीम 9वें स्थान पर रही. ऐसे में इस बार उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.
आईपीएल 2023 अधिक दूर नहीं है. टी20 लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस से होगी. गुजरात टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है. (AFP)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा था. टीम 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत सकी थी. टेबल में सीएसके की टीम 9वें नंबर पर रही. ऐसे में इस बार धोनी को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बात 2008 की है . आईपीएल के पहले सीजन की. (AFP)
आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी उतरे थे. एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में पहले खेलते हुए सीएसके की टीम सिर्फ 109 ही रन बना सकी थी. दोनों ओपनर खाता तक नहीं खोल सके थे. (Sohail Tanvir Instagram)
राजस्थान की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह प्रदर्शन आज भी टी20 लीग के इतिहास का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. (Sohail Tanvir Instagram)
2008 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम चैंपियन भी बनी थी. फाइनल में टीम ने सीएसके को ही हराया था. इस दौरान सोहेल तनवीर ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके टीम को चैंपियन बनाया था. राजस्थान को मैच में 164 रन का लक्ष्य मिला था. (RR/Instagram)
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 143 रन पर 7 विकेट खो दिए थे. अंतिम 2 ओवरों में उसे जीत के लिए 18 रन बनाने थे. 19वां ओवर मखाया एनतिनी ने डाला. ओवर में कुल 10 रन बने. अब राजस्थान को 6 गेंद पर 8 रन बनाने थे. कप्तान शेन वॉर्न और तनवीर क्रीज पर थे. (Bcci)
राजस्थान को अंतिम 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. गेंदबाज एल बालाजी थे. तनवीर ने 5वीं गेंद पर 2 रन लिया. इस तरह से स्कोर बराबर हो गया. अंतिम गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर टीम की जीत पक्की कर दी. वे 7 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में उन्होंने एक विकेट भी लिया था. (Swapnil Asnodkar Instgram)
हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल सके. मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर टी20 लीग में उतरने पर रोक लगा दी. तनवीर मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड पर हैट्रिक छक्के भी लगा चुके हैं. हालांकि वे अभी दुनिया की अन्य टी20 लीग में खेल रहे हैं. (AFP)
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम