दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारतीय मूल की एक लड़की को अपनी जीवनसाथी बनाया है. दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है, क्योंकि पारिवारिक पृष्ठभूमि अलग होने की वजह से इन्हें अपने परिवारों को इस शादी के लिए राजी करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने अपनी मां के जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारतीय क्लासिकल डांस कर किया. दोनों का डांस देख मां ने इनके रिश्ते को हां कर दी.
विदेशी क्रिकेटरों में भारत को लेकर हमेशा से क्रेज रहा है. विदेशी क्रिकेटरों का भारतीय लड़कियों के प्यार में पड़ना या उनसे शादी करना भी कोई नई बात नहीं है. कई विदेशी क्रिकेटरों ने भारतीय बालाओं को अपनी जीवनसंगिनी बनाया है. दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर ने भी पिछले साल ही यानी 2022 में एक भारतीय मूल की बेहद खूबसूरत लड़की से शादी की. तय कार्यक्रम के अनुसार उनकी शादी 2020 में होने वाली थी, ...
दक्षिण अफ्रीका का यह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि हनुमान भक्त केशव महाराज हैं. केशव महाराज ने 2022 में भारतीय मूल की लेरिशा मुनसामी हैं. केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचल फ्रेंड के जरिये हुई थी. धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. (Keshav Maharaj/Instagram)
केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी ने जब अपने इस प्यार को शादी में बदलना चाहा तो उनके सामने परिवार को मनाने की मुश्किल थी. केशव महाराज के सामने अपने परिवार के सदस्यों को मनाने की बड़ी मुश्किल खड़ी थी, क्योंकि लेरिशा और उनके परिवार का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग था. (Keshav Maharaj/Instagram)
इन हालात में केशव महाराज ने हार नहीं मानी और एक प्लान के साथ आगे आए. केशव महाराज की मां का 50वां जन्मदिन था. इस मौके पर उन्होंने एक डांस प्रोग्राम रखा. लेरिशा मुनसामी एक ट्रेंड कथक डांसर हैं तो केशव ने लेरिशा के साथ मिलकर अपनी मां के लिए कथक डांस किया. क्रिकेटर की मां केशव और लेरिशा की केमिस्ट्री देख उनके प्यार की गहराई को समझ गईं और इस कपल के रिश्ते को हां कर दी. (Keshav Maharaj/Instag...
केशव महाराज की मां लेरिशा से मिलकर काफी खुश थीं, क्योंकि लेरिशा भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से जुड़ी हुई थीं. वह भारतीय संस्कृति और रिवाजों का सम्मान करना जानती थी. केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी की सगाई 2019 में हुई थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से उन्हें 3 साल तक शादी का इंतजार करना पड़ा था. (Lerisha Maharaj/Instagram)
केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी ने भारतीय रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं. सिर्फ लेरिशा ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज की जड़े भी भारत से जुड़ी हुई हैं. केशव महाराज के पूर्वज भारत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान केशव के पिता आत्मानंद ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आए थे, क्योंकि उस समय भारत क...
केशव महाराज की पत्नी लेरिशा मुनसामी दक्षिण अफ्रीका में काफी पॉपुलर हैं. अपने डांस को लेकर उन्होंने एक अलग जगह बनाई है. लेरिशा बॉलीवुड गानों की फैन होने के साथ-साथ एनिमल लवर भी हैं. लेरिशा बेहद खूबसूरत हैं और उनकी इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेरिशा के इंस्टाग्राम पर 43.6K फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपने डांस के वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. ...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |