कोलंबो. अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशनाका (Shehan Madushanka) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. श्रीलंकाई पुलिस ने शेहान मदुशनाका को हेरोइन के साथ पकड़ा है. मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए हैट्रिक ली थी.
2/ 4
25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिये हिरासत में भेज दिया है. कोलंबो के पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जब रविवार को शेहान मदुशनाका को पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी.
विज्ञापन
3/ 4
पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी (Shehan Madushanka) चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया. उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था.
4/ 4
मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे पदार्पण पर हैट्रिक ली थी. वह इसी साल इसी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाये.