नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही खेल के मैदान में वापसी करने के इच्छुक हैं. स्मिथ भी दूसरे खिलाड़ियों की तरह क्रिकेट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट लगभग 3 महीने से बंद है. वैसे स्टीव स्मिथ कोरोना वायरस के बीच खुद को दूसरे कामों में व्यस्त रख रहे हैं. गुरुवार को स्टीव स्मिथ अपनी पत्नी डैनी विलिस के साथ बाजार पहुंच गए.
स्टीव स्मिथ पत्नी डैनी के साथ बाजार पल खरीदने पहुंचे थे. स्टीव स्मिथ ने केले खरीदे और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को उनके फैंस अब भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में ही देख पाएंगे. भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और सबसे पहले टी20 सीरीज होगी.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) खुद टीम इंडिया की चुनौती का इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. शायद यही वजह है कि स्मिथ को विराट एंड कंपनी का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.