भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन ने मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में 50 रन की पारी खेली थी जबकि हैमिल्टन में रद्द हुए वनडे में 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इस युवा बैटर की अभी तक मौजूदा दौरे पर शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी अटैक का सामना किया है. गिल मौजूदा सीरीज के दो वनडे मैचों में कुल 95 रन बनाए हैं. (AP.Blackcaps/twitter)
शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के अनुभवी पेसर टिम साउदी (Tim Southee) में जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने शुरुआती दोनों वनडे में मिलाकर साउदी की 23 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं. ऐसे में साउदी जहां एक ओर शुभमन गिल को निर्णायक वनडे में सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेंगे वहीं भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेगा. साउदी इस वनडे सीरीज के 2 वनडे में 3 विकेट ले चुके हैं. (AP)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए टी20 में मौजूदा सीजन शानदार रहा है. दाएं हाथ का यह भारतीय बैटर मौजूदा दौरे के पहले वनडे में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने आक्रामक शुरुआत की थी. सूर्यकुमार यादव ने हैमिल्टन में रद्द हुए दूसरे वनडे में 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. (AP)
न्यूजीलैंड के अनुभवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने सीरीज के पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया था. भारतीय बल्लेबाज ने हैमिल्टन में बारिश से रद्द हुए मैच में लॉकी फर्ग्यूसन का डटकर सामना करते हुए नजर आए थे. सूर्यकुमार ने इस सीरीज में फर्ग्यूसन की 11 गेंदों पर 17 रन बटोरे हैं. फर्ग्यूसन 2 वनडे में 3 विकेट झटक चुके हैं. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |