Virat Kohli Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. विराट पहले दोनों ही मैच में एलबीडब्ल्यू हुए. तीसरा और अंतिम वनडे 22 मार्च को खेला जाएगा.
विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगा चुके हैं. वे शतक के मामले में सिर्फ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे वनडे में उसे 10 विकेट से हार मिली. इस मैच में कोहली ने 31 रन बनाए. (AFP)
विराट कोहली दूसरे वनडे में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज रहे. लेकिन वे तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उनके आउट होने के तरीके पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं. (BCCI)
विराट कोहली तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर एक्रॉस शॉट मारने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू हो गए. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली ने एक बार फिर से गेंद की लाइन के उलट शॉट खेला. वे अपनी गलती जानते हैं, फिर भी वही शॉट खेल रहे हैं. (AP)
सुनील गावस्कर ने कहा कि वे सीधी गेंद की लाइन के विपरीत स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार आउट भी हो रहे हैं. मालूम हो कि पहले वनडे में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू तरीके से ही आउट किया था. (AP)
विराट कोहली दोनों वनडे में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पहले मैच में उन्होंने 4 तो दूसरे मैच में 31 रन बनाए. वनडे सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच में भी कोहली एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. हालांकि अहमदाबाद में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन शतक ठोका था. (AP)
विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 273 मैच में 57 की औसत से 12844 रन बना चुके हैं. 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाया है. इसमें 183 रन की बड़ी पारी शामिल है. वे टेस्ट में 28 और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगा चुके हैं. (BCCI/IPL)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 22 मार्च बुधवार को खेला जाना है. दाेनों ही टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. इसके बाद 31 मार्च से आईपीएल के नए सीजन में सभी भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे. (Virat Kohli Instagram)