Home / Photo Gallery / sports /suresh raina picks ipl 2023 best playing xi surprisingly choose hardik pandya as a captain...

सुरेश रैना ने चुनी IPL 2023 की पसंदीदा XI, कप्तान तो दूर धोनी को टीम में भी नहीं रखा, फिर किसे चुना कैप्टन?

Suresh Raina picks IPL 2023 Playing XI: आईपीएल 2023 का सीजन खत्म होने को है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है. हैरान करने वाली बात यह है कि एम एस धोनी कप्तान तो दूर सुरेश रैना की टीम का भी हिस्सा नहीं है.

01

आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब बस 2 मुकाबले रह गए हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इस बीच सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है. आप सोच रहे होंगे कि रैना की टीम में कप्तान तो धोनी ही होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. धोनी कप्तान तो दूर बल्कि रैना की टीम का भी हिस्सा नहीं है. (Bcci)

02

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर अपनी पसंदीदा इलेवन चुनते हुए सबसे पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना. जो कि थोड़ा हैरान कर देने वाला था. क्योंकि रैना खुद धोनी की कप्तानी के फैन हैं. धोनी इस सीजन अपनी सीएसके को फाइनल तक भी पहुंचा चुके हैं. ऐसे में रैना का पंड्या को कप्तान चुनना थोड़ा आश्चर्यजनक था. (IPL)

03

इसके बाद रैना ने इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स की और से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन को विकेटकीपर चुना. इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को ओपनिंग करने के लिए चुना. जिन्होंने इस सीजन ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. (BCCI)

04

रैना ने मिडिल ऑर्डर में दिग्गज बैटर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को चुना. जिन्होंने इस सीजन खूब रन बनाए है. रिंकू सिंह और विराट कोहली की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अभी भी इस  टूर्नामेंट में बने हुए हैं. गेंदबाजी के लिए रैना ने रवींद्र जडेजा को चुना जो कि एक ऑलराउंडर भी हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को भी टीम में रखा है. (Suresh Raina/Instagram)

05

: हार्दिक पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल. (Instagram)

  • 05

    सुरेश रैना ने चुनी IPL 2023 की पसंदीदा XI, कप्तान तो दूर धोनी को टीम में भी नहीं रखा, फिर किसे चुना कैप्टन?

    आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब बस 2 मुकाबले रह गए हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इस बीच सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है. आप सोच रहे होंगे कि रैना की टीम में कप्तान तो धोनी ही होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. धोनी कप्तान तो दूर बल्कि रैना की टीम का भी हिस्सा नहीं है. (Bcci)

    MORE
    GALLERIES