Home / Photo Gallery / sports /suryakuar yadav becomes 6th india to gets hat trick duck in odi sachin tendulkar is in unw...

सूर्यकुमार यादव के शून्य की 'हैट्रिक', सचिन तेंदुलकर भी फंस गए थे चक्कर में, 6 भारतीय लिस्ट में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1 रन नहीं बना पाए. 3 मैचों की सीरीज के हर मुकाबले में वो पहली गेंद पर आउट होकर मैदान से वापस लौटे. सूर्यकुमार यादव भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो एक सीरीज में ऐसे 3 लगातार मैच में शून्य पर आउट हुए. वैसे सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को भी वनडे करियर में ऐसी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव को मिलाकर अब कुल 6 भारतीय लगातार तीन बार वनडे में बिना खाता खोले वापस लौटे हैं.

01

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी की वजह से सीरीज गंवानी पड़ी. भारतीय टीम के एक बल्लेबाज को लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. तीनों ही मुकाबले में पहली गेंद पर आउट होकर वापस लौटे सूर्यकुमार यादव से ऐसी उम्मीद नहीं की गई थी. -AP

02

टी20 में गेंदबाजों का दम निकालने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खाता भी नहीं खोल पाए. हर मैच में पहली गेंद पर वो अपना विकेट गंवाकर वापस लौटे. पहले दो वनडे में मिचेल स्टार्क ने उनको LBW कर मैदान से बैरंग वापस लौटाया जबकि तीसरे वनडे में एश्टन एगर ने क्लीन बोल्ड कर दिया.-AP

03

सूर्यकुमार यादव तीन लगातार वनडे में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय नहीं हैं लेकिन एक सीरीज में ऐसा करने का शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम जरूर जुड़ गया है. वनडे में इससे पहले 5 भारतीय खिलाड़ी लगातार तीन पारियों में बिना खाता खोले लौट चुके हैं. दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. -AP

04

साल 1994 में सचिन तेंदुलकर को वनडे में लगातार तीन पारियों में बिना खाता खोले आउट होकर वापस लौटना पड़ा था. वहीं अनिल कुंबले के साथ भी 1996 में ऐसा ही कुछ हुआ था. जहीर खान 2004 में वनडे की 3 लगातार पारी में शून्य पर आउट हुए थे जबकि इशांत शर्मा भी 2011 में ऐसा ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा बैठे. आखिरी बार जसप्रीत बुमराह का नाम आता है 2018 में उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.-AP

05

सूर्यकुमार यादव की वनडे टीम में जगह नहीं बन रही और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय टीम के बेहद कम वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में हाथ आए मौके को गंवाना सूर्यकुमार यादव के वनडे विश्व कप खेलने उम्मीदों को झटका दे सकता है.-AP

  • 05

    सूर्यकुमार यादव के शून्य की 'हैट्रिक', सचिन तेंदुलकर भी फंस गए थे चक्कर में, 6 भारतीय लिस्ट में शामिल

    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी की वजह से सीरीज गंवानी पड़ी. भारतीय टीम के एक बल्लेबाज को लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. तीनों ही मुकाबले में पहली गेंद पर आउट होकर वापस लौटे सूर्यकुमार यादव से ऐसी उम्मीद नहीं की गई थी. -AP

    MORE
    GALLERIES