सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 117(55) रन की आतिशी पारी खेली. इसके बावजूद भारतीय टीम 216 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई. भारत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना पाया और इंग्लैंड यह मुकाबला 17 रन से जीत गया. इस तरह भारत का इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि, टीम इंडिया ने सीरीज जरूर 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के शतक के साथ टीम इंडिया इंटरनेशनल टी20 में सबसे अधिक शतक जड़ने वाली टीम बन गई. (PC-Indian cricket team Instagram)
सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक टीम के सबसे ज्यादा शतक के न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत की तरफ से इंटरनेशनल टी20 में सूर्यकुमार यादव शतक जमाने वाले 5वें बल्लेबाज बने हैं. लेकिन, ओवरऑल टी20 में अब भारत की तरफ से लगे शतकों की संख्या 9 हो गई. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल टी20 में 8 शतक लगाए हैं. (Suryakumar Yadav Instagram)
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इंटनेशनल टी20 में कुल 8 शतक लगाए हैं. इसमें कोलिन मुनरो ने 3, ब्रेंडन मैकुलम ने 2, मार्टिन गप्टिल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने एक शतक जड़ा है. तीसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन शतक ग्लेन मैक्सवेल ने, दो एरोन फिंच ने और एक-एक शतक शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले हैं. (Colin munro instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |