भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज भारत में खेले जाने वाली आईसीसी वनडे वर्ल्ड की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है. भारतीय टीम इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है. टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्की है जबकि कुछ अभी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं. इसी लिस्ट में टी20 में धाक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है. - AP
भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में कई धमाकेदार पारी खेल चुके सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं और इसी वजह से लगातार उनको मौके देने की कोशिश कर रहे हैं. सूर्यकुमार ने हाथ आए मौकों का फायदा नहीं उठाया है.- AP
32 साल के तूफानी बल्लेबाज को किस्मत का काफी साथ मिल रहा है. टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में चोटिल हुए और फिर वनडे सीरीज से बाहर हो गए. इस बल्लेबाज के बाहर होने का सीधा फायदा सूर्यकुमार यादव को मिला. वनडे में प्लेइंग इलेवन में जो एक जगह खाली हुई वो उनको मिली. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन अभी 2 वनडे और बाकी है.- AP
अब तक वनडे में सूर्यकुमार यादव ने टी20 जैसा प्रदर्शन नहीं किया है. फिलहाल श्रेयस अय्यर या किसी अन्य खिलाड़ी की जगह ही उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है. पिछली 10 वनडे पारियों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में सूर्या महज 4 रन बना पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे में 31 और 14 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे थे.- AP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |