IND vs AUS 3rd ODI: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहले दोनों वनडे मुकाबले में खाता नहीं खोल सके. ऐसे में 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच से वे बाहर किए जा सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ अब जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में जीत हासिल करके टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी. सूर्या की जगह लेने के कई दूसरे खिलाड़ी तैयार हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के नंबर-1 बैटर हैं. वे पहली गेंद से बड़ा शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मुंबई का यह धाकड़ बल्लेबाज टी20 के उलट वनडे में बुरी तरह फ्लाॅप रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैच में वे खाता तक नहीं खोल सके. (AFP)
सूर्या को दोनों ही मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद उनकी आलोचना की जा रही है. पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने सूर्या की नंबर-4 पर संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात कही है. (AP)
वसीम जाफर ने क्रिकइंफो से कहा कि देखना होगा टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे में मौका देता है या नहीं. संजू सैमसन को उतारा जा सकता है. वे खराब विकल्प नहीं हैं. जब भी उन्हें मौका दिया गया है, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. (AP)
28 साल के संजू सैमसन ने अब तक 11 वनडे में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 105 का है. नाबाद 86 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 को मिलाकर 400 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. (AFP)
दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव 22 वनडे में 26 की औसत से सिर्फ 433 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. 64 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 102 का है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में 3 शतक और 19 अर्धश्तक लगाया है. (AP)
अंतिम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में ही दोहरा शतक ठोका था. उन्होंने 14 वनडे में 43 की औसत से 510 रन बनाए हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक ठोका है. (BCCI/IPL)
इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. भारत के अधिक मुकाबले भी नहीं बचे हैं. ऐसे में मप्र के रजत पाटीदार को भी वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि उनका इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने आरसीबी की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और शतक भी ठोका. (Rajat Patidar Instagram)
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत