Home / Photo Gallery / sports /suryakumar yadav played 22 odi only 2 fifties could not score even 500 runs world cup drea...

22 वनडे में 500 रन भी नहीं बना पाए सूर्यकुमार यादव, 20 पारियों में 2 पचास, तीसरा मैच ना बन जाए आखिरी वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव से वनडे में भी जानकारों को धमाकेदार खेल की उम्मीद थी. अब तक मिले मौके का यह बल्लेबाज फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है. टीम इंडिया के लिए कुल 22 वनडे की 20 पारी खेलने के बाद भी उनके खाते में 500 रन भी नहीं हैं. लगातार मिले मौके को बर्बाद करने की वजह से अब सूर्यकुमार यादव के वनडे वर्ल्ड कप खेलना का सपना टूट सकता है.

01

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में सूर्यकुमार बिना खाता खोले वापस लौटे. पहली गेंद पर दोनों ही मैच में एक ही तरह से lbw होकर मैदान से सूर्यकुमार यादव निराश लौटे. मिचेल स्टार्क ने उनको दोनों ही वनडे में आउट कर वापस भेजा. कोच राहुल द्रविड़ ने इस बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.-AP

02

टी20 क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहती है. इस बल्लेबाज की प्रतिभा को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है लेकिन लगातार मौके बर्बाद करना उनको भारी पड़ सकता है. कोच और कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को वनडे में अब तक 22 मैच में मौके दिए हैं लेकिन वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं. -AP

03

सूर्यकुमार यादव को वनडे में लगातार किसी ना किसी तरह से मौका दिया जा रहा है. प्लेइंग इलेवन मे उनके लिए जगह बनाई जा रही है जिससे कि वो अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर पाए. वनडे में पिछले 10 पारियों को उठाकर देखें तो सिर्फ 3 बार ही वो दहाई अंक तक पहुंचे हैं. 2 बार शून्य तो 5 बार 10 रन बनाने से पहले आउट हुए हैं. -AP

04

अब तक सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर बेहद निराशाजनक रहा है. 22 वनडे मैच खेलने के बाद 20 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद भी उनके खाते में सिर्फ 433 रन ही हैं. करियर के दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 5 बार पाचस का आंकड़ा छुआ है. सर्वाधिक स्कोर 64 रन का रहा है और औसत 24 की है.-AP

05

सूर्यकुमार यादव का लगातार इस तरह से मौके को बर्बाद करना उनको टीम से बाहर करने के लिए काफी है. चयनकर्ताओँ के सामने संजू सैमसन का नाम है जो सूर्यकुमार से मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर खेल दिखा चुके हैं. वह पिछले काफी वक्त से टीम के साथ रहे हैं. वनडे में मिडिल ऑर्डर में उनके नाम कई पारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे इस बल्लेबाज के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है.-AP

  • 05

    22 वनडे में 500 रन भी नहीं बना पाए सूर्यकुमार यादव, 20 पारियों में 2 पचास, तीसरा मैच ना बन जाए आखिरी वनडे

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में सूर्यकुमार बिना खाता खोले वापस लौटे. पहली गेंद पर दोनों ही मैच में एक ही तरह से lbw होकर मैदान से सूर्यकुमार यादव निराश लौटे. मिचेल स्टार्क ने उनको दोनों ही वनडे में आउट कर वापस भेजा. कोच राहुल द्रविड़ ने इस बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.-AP

    MORE
    GALLERIES