X- Factor Players T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) के आठवें एडिशन में सुपर 12 के मुकाबले शनिवार (22 अक्टूबर) से खेले जाएंगे. कई युवा खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छाप छोड़ने को बेताब हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर मैच का रुख अपनी ओर पलटने का माद्दा रखते हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब का बचाव करने उतर रहा है. कौन से 8 खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए X- Factor साबित हो सकते हैं, आइए जानते हैं:-
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से टी20 विश्व कप में भारत को काफी उम्मीदें हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार यादव ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्हें भारत का 360 डिग्री वाला प्लेयर कहा जाता है. महाराष्ट्र में जन्मे सूर्यकुमार यादव ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 176 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं. 32 साल के सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के 3 मैचों में 185 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 115 रन ठोके थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी यही बेहतरीन फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दिखाई थी. उन्होंने 3 मैचों में 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 119 रन जुटाए थे. कप्तान रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार को विश्व कप में एक्स फैक्टर (X-Factor) मानते हैं. (News-18)
सिंगापुर में जन्मे टिम डेविड (Tim David) ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिनिशर की भूमिका में होंगे. डेविड को दुनिया के कई टी20 लीग में खेलने का अनुभव है. टिम डेविड लंबे लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं. या यूं कहें की टी20 क्रिकेट इस खिलाड़ी को सूट करता है. 26 साल के डेविड ने ओवरऑल 135 टी20 मैचों में 163 से ज्यादाक के स्ट्राइक रेट से 2881 रन बनाए हैं. डेविड के नाम 174 छक्के दर्ज हैं. डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल में टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने 8 मैचों में 165 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए. पावर हिटर यह बल्लेबाज आईसीसी के मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. (Instagram)
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingtone) टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वह पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. लंबे लंबे छक्के लगाना कोई लिविंगस्टोन से सीखे. लिविंगस्टोन इंग्लैंड के खिलाफ गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. लिविंगस्टोन ने आईपीएल में इस साल 14 मैचों में 437 रन ठोके थे. पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 182 से ज्यादा का था. 29 साल के लिविंगस्टोन ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं. लिविंगस्टोन ने इस दौरान गेंदबाजी में भी 12 विकेट चटकाए हैं. (AP)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रिली रोसो (Rilee Rossouw) टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. 33 साल के रोसो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन बल्ले से तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने विश्व में कई टी20 लीग में अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. रोसो के नाम ओवरऑल 264 टी20 मैचों में कुल 6733 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.98 का रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पिछले 6 टी20 मैचों में 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 231 रन बटोरे हैं. रोसो ने हाल में भारत में मेजबान टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. (AP)
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Furguson) की गेंदबाजी से हम सभी वाकिफ हैं. लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला यह तूफानी गेंदबाज किसी भी बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त करने का माद्दा रखता है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फर्ग्यूसन ने 21 मैचों में 32 विकेट निकाले हैं. मिडिल ओवर में यह गेंदबाज और भी खतरनाक हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया के विकेट इस गेंदबाज को रास आएगी. (Instagram)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. नवाज ने 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं. 228 साल का यह खिलाड़ी बल्ले से भी ताबड़तोड़ रन बनाने की क्षमता रखता है. उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर 136 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड में संपन्न टी20 ट्राई सीरीज में नवाज गेम चेंजर साबित हुए थे. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में उतरकर पांच मैचों में 107 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 से ज्यादा का रहा. बॉलिंग ऑलराउंडर नवाज गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में पांच विकेट भी चटकाए. नवाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. (Instagram)
बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. 24 साल के मिराज ने बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट मैचों में 135 विकेट चटकाए हैं. मिराज बतौर ऑलराउंडर बांग्लादेश की टीम में शामिल हैं. उन्होंने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी प्रभावित किया है, खासकर बल्ले से. एशिया कप में मेहदी को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली थी. यूएई के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में मेहदी ने 113 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे. मेहदी गेंदबाजी में हमेशा छाए रहे. उन्होंने इस साल पांच टी20 मैच खेले हैं जिसमें चार विकेट चटकाए. विश्व कप में मेहदी की ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी देखने लायक होगी. मेहदी हसन अपनी टीम में संतुलन देते हैं और वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. (@BCB)
अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. गुरबाज किसी भी बॉलिंग अटैक के सामने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. 20 वर्षीय रहमनुल्लाह गुरबाज ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 828 रन बनाए हैं. गुरबाज एशिया कप में देर से लय में लौटे. उन्होंने 5 मैचों में कुल 152 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163 से ज्यादा का रहा. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2022) में गुरबाज ने 6 मैचों में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. (AP)
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!
अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बड़ी भूल थी, अनिल कुंबले ने साधा रवि शास्त्री और कोहली पर निशाना
IPL ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी पर आई मुसीबत, सर्जरी तक पहुंच सकती है बात, अस्पताल में रहेंगे भर्ती!