नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टी20 महिला लीग वीमेंस बिग बैश 2020 (Womens Big Bash League 2020) पर सिडनी थंडर ने कब्जा जमा लिया है. सिडनी में खेले गए फाइनल मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया. मेलबर्न स्टार्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 86 रन ही बना पाई. जवाब में सिडनी थंडर ने लक्ष्य 13.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. (PHOTO WBBL)
फाइनल में सिडनी थंडर की जीत की नायिका रहीं शबनिम इस्माइल जिन्होंने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा सैमी जो-जॉनसन ने भी दो शिकार किये. (PHOTO WBBL)
87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. रेचेल ट्रेनमैन ने 23, हीदर नाइट ने नाबाद 26 और कप्तान रेचेल हायंस ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस तरह सिडनी थंडर ने दूसरी बाद महिला बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया. (PHOTO WBBL)
महिला बिग बैश लीग 2020 में सबसे ज्यादा रन पर्थ स्कॉर्चर्स की बेथ मूनी ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 14 मुकाबलों में 55.10 की औसत से 551 रन ठोके और उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले. मेलबर्न स्टार्स की मेग लैनिंग ने भी 41 की औसत से 493 रन बनाए. (PHOTO- BETH MOONEY INSTAGRAM)
गेंदबाजी की बात करें तो 22 विकेट लेकर सैमी जो-जॉनसन टॉप पर रहीं. सिडनी थंडर की एक और गेंदबाज हैना डार्लिंगटन दूसरे नंबर पर रहीं. इस गेंदबाज ने कुल 19 विकेट अपने नाम किये. (PHOTO WBBL)
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड : महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया शुरू, देखें तस्वीरें