सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम को देखकर कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग का वेन्यू भी बन जाए. (Dinesh Karthik/Twitter)
दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विवटर अकाउंट से इस स्टेडियम में बैठे हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है. नया स्टेडियम शानदार लग रहा है. मुझे यकीन है कि यहां खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच मजेदार होंगे और उम्मीद है कि जल्द ही आईपीएल वेन्यू भी बन जाएगा. (Dinesh Karthik/Twitter)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नॉकआउट के मैच सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसको नए सिरे से तैयार किया गया है. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि यहां की पिच कैसा व्यवहार करती है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी दो टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे. (Dinesh Karthik/Twitter)
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. 63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम को दोबारा बनाने में करीब 750 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है. यहां 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. (Dinesh Karthik/Twitter)
मोटेरा के मैदान में 11 किस्म की पिचें, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी है. सबसे खास बात यह है कि इस मैदान पर बारिश होने के बावजूद ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. बारिश के बाद पानी निकालने के लिए यहां एक आधुनिक सिस्टम लगा है जो केवल घंटे में भर मैदान को तैयार कर सकता है. (@GCAMotera/Twitter)
मोटेरा स्टेडियम में कर्नाटक और पंजाब के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे और बाद में तमिलनाडु का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा. वहीं, हरियाणा-बड़ौदा और बिहार-राजस्थान के बीच अन्य दो क्वॉर्टर फाइनल बुधवार को होंगें. (@GCAMotera/Twitter)
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव