नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी टी नटराजन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. नटराजन के लिए पिछले आठ महीने परिकथा की तरह रहा. आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने का मौका मिला और ऐसा करन वाले वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि नटराजन का भारतीय टीम तक सफर आसान नहीं रहा है. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा लेकिन कड़ी मेहनत के चलते वह भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.( फाइल फोटो)
टी नटराजन की कहानी इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि ये खिलाड़ी तमिलनाडु के छोटे से गांव चिन्नापाम्पट्टी में जन्मा और इनकी मां मजदूरी कर परिवार का पेट पालती थी. टी नटराजन टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे और एक दिन उनपर कोच जयप्रकाश की नजर पड़ी, जिसके बाद बाएं हाथ के इस गेंदबाज को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला. नटराजन ने इसके बाद आईपीएल में जगह बनाई और आज ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहा है. आपको बता दें नटराजन अपनी आईपीएल जर्सी में अपने कोच जेपी का नाम लिखते हैं. (फाइल फोटो)
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2017 में ही इस खिलाड़ी का टैलेंट पहचान लिया था. हालांकि, उस वक्त हर किसी ने सहवाग की इस खोज पर सवाल खड़े किए थे. नटराजन को 2017 में उनके बेस प्राइस 10 लाख से 30 गुना ज्यादा की प्राइस पर खरीदा गया था. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस लेफ्ट आर्म बॉलर को 3 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2017 में उन्होंने 6 मैचों में 9.07 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए थे. सनराइजर्स हैदराबाद से थंगरासू नटराजन 2018 में जुड़े थे. हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख में खरीदा था, लेकिन 2018 और 2019 में उन्होंने खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2020 में नटराजन ने अपने यॉर्कर्स के बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना कायल बना दिया था. तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे.
आईपीएल के इसी परफॉर्मेंस के दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नवदीप सैनी ने कमर दर्द की शिकायत थी जिसके बाद नटराजन को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो दिसंबर को कैनबरा में दूसरे वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारत ने वह मैच 13 रन से जीता था. नटराजन ने 10 ओवर में 70 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए थे. भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. नटराजन एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एकमात्र भारतीय हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |