टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम ही अब तक सेमीफाइनल में पहुंच सकी है. टीम ने अब तक खेले चारों मुकाबले जीते हैं. टीम ने सोमवार को श्रीलंका को हराया. जोस बटलर ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. (AP)
इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय है. ऐसे में दोनों टीम के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी. टीम ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. लेकिन टीम कभी भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |