T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें उतरीं. 14 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और 44 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 14 नवंबर को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs New Zealand) के बीच मुकाबला होगा. लेकिन टूर्नामेंट से कई नए सितारे वर्ल्ड क्रिकेट को मिलने जा रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का 7वां सीजन खत्म होने वाला है. 14 नवंबर को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs New Zealand) भिड़ेंगे. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें उतरी थीं. अब तक हुए 44 मैचों की बात करें तो कई बड़े खिलाड़ी इसमें उतरे, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. (AP)
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 16 विकेट के साथ टॉप पर चल रहे हैं. इस 24 साल के युवा खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी. वे ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने 30 ओवर में सिर्फ 5.20 की इकोनॉमी से रन दिए. 9 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. औसत 10 का रहा. (AP)
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब (Shadab Khan) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए. वे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने. 23 साल के इस गेंदबाज ने 15 की औसत से 9 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 6 की रही.(AFP)
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की बात करें तो सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड को रोमांचक जीत दिलाई थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी को कम ही लोग जानते थे. वे अब तक 6 मैचों में 39 की औसत से 197 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 141 का रहा है. (AP)
स्कॉटलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफल हुई. 25 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मार्क वॉट (Mark Watt) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 मैच में 7 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.13 की इकोनॉमी से रन दिए. उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की. (scotland cricket instagram)
श्रीलंका की टीम हालांकि सुपर-12 से बाहर हो गई थी. लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज चरित असलंका (Charith Asalanka) ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके पास सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव था. लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के 6 मैच में 231 रन बनाए. 2 अर्धशतक भी लगाया. स्ट्राइक रेट 147 का रहा. (AP)
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर