नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद तुरंत होगा. वर्ल्ड कप के भी मैच भी यूएई के ही मैदानों पर खेले जाएंगे. आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सेलेक्टर्स ने सही टीम चुनी है. इस सीजन में वर्ल्ड कप टीम में शामिल हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है. वहीं स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में शामिल श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा यूएई लेग में युजवेंद्र चहल ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की है. इन खिलाड़ियों को मुख्य टीम में नहीं चुनने पर अब सेलेक्टर्स पर सवाल उठ रहे हैं. (AFP)
IPL 2021 में शार्दुल ठाकुर का परफॉर्मेंस शानदार रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर ने यूएई में 7 मैचों में 13 विकेट चटकाया है. हार्दिक पंड्या फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और ऐसे में शार्दुल टीम संयोजन में सबसे सही विकल्प साबित होते. शार्दुल बल्ले से भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी शार्दुल को टीम में शामिल करने की मांग की है.(AFP)
चोट के चलते श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन दूसरे चरण में इस बल्लेबाज ने तीन अहम पारियां खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई है. अय्यर ने मुश्किल क्षणों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 47, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 43 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 33 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के फॉर्म को देखते हुए अय्यर ज्यादा सही विकल्प साबित होते.(AFP)
आईपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अगले मैचों में केवल बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया. हार्दिक ने 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद उतनी गेंदबाजी नहीं की है जितनी वह किया करते थे. भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. उनके गेंदबाजी नहीं करने से संतुलित टीम उतारने में परेशानी होगी. (AFP)
भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर स्टैंड बाय प्लेयर हैं. (PTI, AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |