भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिट्ठू को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. इस किरदार की तैयारी के लिए तापसी ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने हाथ में बल्ला थामे अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. (Taapsee Pannu/Instagram)
मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिट्ठू का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया करेंगे, जबकि वायाकॉम18 स्टूडियोज पर फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी होगी. तापसी ने पिछले साल मिताली के जन्मदिन पर उनके साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. (Taapsee Pannu/Instagram)
इस फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आ चुका है. इस पोस्टर में तापसी पन्नू, मिताली राज के अंदाज में पुल शॉट मारते हुए नजर आ रही हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 5 फरवरी 2021 है. (Taapsee Pannu/Instagram)
पोस्टर करते हुए तापसी ने लिखा था- मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा पसंदीदा मेल क्रिकेटर कौन है, लेकिन आपको उनसे यह पूछना चाहिए कि तुम्हारी पसंदीदा फीमेल क्रिकेटर कौन है. यह वह बयान है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वह खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से. कप्तान, आप अल्टीमेट गेम चेंजर होंगी. (Taapsee Pannu/Instagram)
मिताली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुकी हैं, जबकि टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तान हैं. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. (Mithali Raj/Instagram)
3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मीं मिताली ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारत की तरफ से 10 टेस्ट और 209 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं. मिताली के नाम 663 टेस्ट रन है, जिसमें 214 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. (Mithali Raj/Instagram)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार