Tamim Iqbal biography: विदेशी टीम के धाकड़ बैटर और कप्तान ने क्रिकेट में एक नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन उसका खास रिश्ता भारत से है. हालांकि क्रिकेटर ने यहां से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. वह खिलाड़ी 34 की उम्र पार कर गया है. आइए हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं...
क्रिकेट का मतलब यानी रोजाना कोई ना कोई रिकॉर्ड हमें बनते देखने को मिलते हैं. लेकिन किसी क्रिकेटर का रिश्ता एक देश से हो और वह दूसरे देश का कप्तान ही ना बने, बल्कि एक नहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर ले. ऐसा कम देखने को मिलता है. ऐसा ही कमाल किया है बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने. (AFP)
तमीम इकबाल के लिए 20 मार्च का दिन खास होता है. इस दिन उनका जन्मदिन होता है. वे 34 साल के हो गए हैं. उनके पिता का रिश्ता बिहार से तो मां के परिवार का रिश्ता उप्र से है. उनके भाई नफीस इकबाल और चाचा अकरम खान दोनों टेस्ट खेल चुके हैं. (AFP)
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज तमीब इकबाल ने कई रिकॉर्ड बनाए. वे बांग्लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार और 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनके अलावा बांग्लादेश का अन्य कोई क्रिकेटर 14 हजार रन तक नहीं पहुंच सका है. (AFP)
तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 379 मैच में 35 की औसत से 14952 रन बनाए हैं. 25 शतक और 93 अर्धशतक जड़ा है. यानी 118 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. इसमें 206 रन का बेस्ट स्कोर भी शामिल है. वे 15 हजार रन से सिर्फ 48 रन दूर हैं. (AFP)
बांग्लादेश की बात करें, तो तमीम इकबाल के अलावा अन्य कोई इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं ठोक सका है. तमीम ने वनडे में 14, टेस्ट में 10 तो टी20 में एक शतक ठोका है. हालांकि वे अब टी20 से संन्यास ले चुके हैं. (Tamim Iqbal Instagram)
तमीम इकबाल वनडे में बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने बैटर हैं. उन्होंने 8146 रन बनाए हैं. वे टेस्ट में 5082 तो टी20 इंटरनेशनल में 1758 रन बना चुके हैं. वे वनडे में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. (Jon Reeve Twitter)
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2019-20 में 334 रन की पारी खेली थी. यह किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है. वनडे में एक वेन्यू उनसे अधिक रन दुनिया का अन्य कोई बैटर नहीं बना सका है. उन्होंने मीरपुर में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 2853 रन बनाए हैं. 5 शतक और 19 अर्धशतक ठोका है. (Twitter/ICC)