T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के गेंदबाज आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल अभी यूएई में खेला जा रहा है और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप भी इन्हीं मैदानों पर खेला जाएगा.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद तुरंत बाद होगा. भारतीय टीम में चार स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इसमें जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं (फोटो-AP)
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था. (Jasprit Bumrah Instagram)
पंजाब किंग्स के लिए भले ही आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन मोहम्मद शमी कहर ढा रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. शमी हर 16वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं. (Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अभी टॉप पर चल रही है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. इसमें अक्षर पटेल की भूमिका बेहद अहम रही. पटेल ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. बल्लेबाज उनकी गेंद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पटेल ने सिर्फ 6.05 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. (AFP)
वरुण चक्रवर्ती मौजूदा आईपीएल सीजन में 15 विकेट ले चुके हैं. इस गेंदबाज ने यूएई के पिचों पर पिछले 28 आईपीएल मैचों में 32 विकेट लिए हैं. वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. इस गेंदबाज का भी इकॉनामी रेट सिर्फ 6.73 का है. (PTI)
रविचंद्रन अश्विन को टीम में बतौर ऑफ स्पिनर शामिल किया गया है. हालांकि दिल्ली का यह गेंदबाज आईपीएल के दूसरे चरण में पांच मैच में सिर्फ चार विकेट ही ले सका है. फॉर्म के हिसाब से बुमराह, शमी, अक्षर और वरुण का खेलना तय दिख रहा है. ऐसे में अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. (PIC: PTI)
रवींद्र जडेजा का बतौर ऑलराउंडर खेलना तय है. वह 5वें गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे. इस गेंदबाज ने आईपीएल के 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनामी रेट भी अक्षर और वरुण की तरह 7 से नीचे है. (रवींद्र जडेजा इंस्टाग्राम)
टीम इंडिया में राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार बिलकुल फॉर्म में नहीं है. चाहर ने आईपीएल के दूसरे फेज में चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए और इसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हेें ड्रॉप कर दिया. वहीं भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में 10 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं. (PC- Mumbai Indians Twitter)