Rahul Dravid, Rohit sharma And Babar Azam In Trouble: टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2022 भी कुछ खास नहीं रहा. एक और सीजन बिना आईसीसी ट्रॉफी के निकल गया. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में हैं.
टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लादेश के दौरे पर है. भारतीय टीम को वहां वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम 1-0 से आगे है. अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाना है. इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज में हार मिली थी. वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी. ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. विराट कोहली और सूर्यकुमार ही बल्ले से कुछ कमाल कर सके. इस तरह से एक और साल भारतीय टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. (AFP)
भारतीय टीम ने अंतिम आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी. साल 2023 आने ही वाला है. यानी टीम को 10 साल से कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं मिली. 2023 में टीम इंडिया के पास 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. इस कारण बीसीसीआई (BCCI) अभी से ही एक्टिव हो गया है. जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है. टीम इंडिया अभी टेबल में नंबर-2 पर काबिज है. ऐसे में वह फाइनल में जगह बनाने की रेस में है. वहीं अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है. भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब लगभग 14 साल पहले 2011 में घर में ही जीता था. (Indian cricket team instagram)
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर बुधवार को होने जा रही है. मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है. लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा टी20 टीम के अलग कोच और कप्तान की है. टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड इस फैसले पर आगे बढ़ सकता. भारतीय टीम लगातार इंटरनेशनल मैच के अलावा लगभग 2 महीने तक आईपीएल में भी खेलते हैं. ऐसे में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ी तैयार किए जाने की बात भी होती रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी सिर्फ एक या दो फॉर्मेट खेलते हैं. इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ के वर्कलोड को कम किए जाने के लिए टी20 टीम का अलग से कोच बनाया जा सकता है. (AFP)
एमएस धोनी को 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम की मदद के लिए भेजा गया था. तब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री थे. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि धोनी को एक बार फिर टी20 टीम के साथ जोड़ा सकता है. उनके पास बड़ा अनुभव है. धोनी ने बतौर कप्तान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ही नहीं जीता है, बल्कि आईपीएल के अलावा टी20 चैंपियंस लीग के टाइटल पर भी कब्जा किया है. हालांकि वे अभी टी20 लीग आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान भी संभाल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई को इस मसले को भी देखना होगा. आईपीएल का ऑक्शन भी 23 दिसंबर को होने जा रहा है. (AP)
अब बात पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की. उनकी अगुआई में टीम अभी घर में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले दोनों टेस्ट जीतकर इंग्लिश टीम पहले ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. तीसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम जीत के करीब है. ऐसे में पाकिस्तान को घर में बड़ी हार मिलने जा रही है. इसके बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में सरफराज अहमद की फिर से वापसी की मांग की जा रही है. (AP)
बाबर आजम की कप्तानी में टीम पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में जरूर कामयाब रही थी. लेकिन बाबर आजम का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा था. टूर्नामेंट के दौरान उसे जिम्बाब्वे तक से हार मिली थी. ऐसे में भारत की तरह पाकिस्तान में भी दो अलग-अलग कप्तान बनाए जाने की चर्चा है. लेकिन यहां वनडे और टी20 का एक जबकि टेस्ट का अलग कप्तान जा बनाया जा सकता है. पीसीबी में फेरबदल के बाद यह फैसला हो सकता है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा की जगह नजम सेठी नए चेयरमैन बनाए जा सकते हैं. (AP)