Home / Photo Gallery / sports /team india lost bilateral odi series for 6th time vs australia at home overall this is 136...

ऑस्ट्रेलिया ने निकाले भारत के आंसू, घर में आधा दर्जन सीरीज में चटाई धूल, मिली 136वीं जीत

IND vs AUS Records: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना नाम खास लिस्ट में शामिल नहीं करा सके. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने घर में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में जरूर हराया, लेकिन कंगारू टीम ने वनडे सीरीज जीतकर बदला भी ले लिया. भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 तो ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती. चेन्नई में खेले तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया.

01

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो जरूर जीत ली, लेकिन वनडे सीरीज उसे हार मिली. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से हराया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 269 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 248 रन बनाकर सिमट गई. (AP)

02

भारतीय पारी की बात करें, तो विराट कोहली ने 54 रन जरूर बनाए, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. यह उनका मौजूदा वनडे सीरीज का पहला अर्धशतक है. केएल राहुल ने भी 32 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम जंपा ने 4 विकेट लेकर भारत से जीत छीन ली. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. (AP)

03

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर में छठी बार वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में हराया. दोनों की बीच यह भारत में 11वीं सीरीज है. कंगारू टीम 6 सीरीज जीतने में सफल रही है. वहीं भारत को सिर्फ 5 सीरीज में जीत मिली है. इससे कंगारू टीम के दबदबे का पता चलता है. (AP)

04

भारत की यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कंगारू टीम के खिलाफ 136वीं हार है. यह ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच 278वां मुकाबला था. भारत को 101 मैच में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है. 29 मैच ड्रॉ रहे तो 11 का कोई नतीजा नहीं आया. (AP)

05

तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक मैच एमएस धोनी ने हारे हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर कंगारू टीम के खिलाफ 66 मैच में कप्तानी की. 31 में जीत मिली, जबकि 29 में हार मिली. एक मैच ड्रॉ रहा जबकि 5 का रिजल्ट नहीं आया. (AP)

06

अन्य भारतीय कप्तानों की बात करें तो मोहम्मद अजहरुद्दीन को 18, विराट कोहली को 17, सौरव गांगुली को 14 और कपिल देव को 9 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली. रोहित शर्मा का यह बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 9वां मैच था. उन्होंने 4 मैच जीते और 4 हारे. एक मुकाबला ड्रॉ रहा. (AP)

07

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह भारतीय टीम के लिए अहम सीरीज थी. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, हार से टीम इंडिया को झटका लगा है. हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जरूर जगह बना ली है. फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ही भिड़ेंगे. यह मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड में होना है. (AP)

  • 07

    ऑस्ट्रेलिया ने निकाले भारत के आंसू, घर में आधा दर्जन सीरीज में चटाई धूल, मिली 136वीं जीत

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो जरूर जीत ली, लेकिन वनडे सीरीज उसे हार मिली. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से हराया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 269 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 248 रन बनाकर सिमट गई. (AP)

    MORE
    GALLERIES