भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई. शुरुआत में खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया लगातार 2 मैच हारी और उसकी उम्मीदें टूटने की कगार पर पहुंच गईं. बाद में उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराया लेकिन कुछ ऐसे कारण रहे जिनके चलते वह टूर्नामेंट में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई. कुछ ऐसे कारण रहे जिनके कारण टीम इस टूर्नामेंट में 'बेअसर' साबित हुई. शुरुआत में उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन लगातार 2 मैच हारने से उसकी उम्मीदें टूटने की कगार पर पहुंच गई थीं. बाद में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड से मिली हार ने उसे रेस से ही बाहर कर दिया. नजर डालते हैं ऐसे ही 5 का...
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नहीं कर सके, खासतौर से बडे़ मैचों में तो ऐसे लगा जैसे कि अपने विकेट गिफ्ट में दिए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुई. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा लेकिन रोहित और राहुल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. न्यूज...
टीम में किसी ऑलराउंडर का ना होना काफी नुकसानदायक साबित हुआ. हार्दिक पंड्या को चुना गया लेकिन उन्होने 2 ही मैचों में गेंदबाजी की, जिसमें कोई विकेट नहीं ले पाए. वरुण चक्रवर्ती भी फिटनेस की समस्या से जूझते नजर आए. इतिहास गवाह है कि आज तक कोई भी ऐसी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई जिसमें ऑलराउंडर ना हो. फिर चाहे वनडे हो या टी20, ऑलराउंडर का होना बेहद जरूरी है जो टीम को मुश्किल वक्त में उबार सके....
भारतीय टीम की गेंदबाजी बडे़ मैचों में बिलकुल बेअसर साबित हुई. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले पाए जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 विकेट मिले जो पेसर जसप्रीत बुमराह ने झटके. स्कॉटलैंड की पारी 85 रन पर समेटी लेकिन उस जीत से भारत को नेट रन रेट बढ़ाने में ही मदद मिली. (AFP)
यूएई की मेजबानी में खेले गए इस वर्ल्ड कप में टॉस अहम साबित हुआ. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती दोनों ही मैचों में टॉस हारे और फिर मुकाबलों में भी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह बात खुद विराट ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद मानी थी. उन्होंने कहा था कि टॉस इन पिचों पर काफी अहम साबित होता है. (AFP)
थकान, जी हां- एक यह भी अहम कारण रहा भारतीय क्रिकेटरों के खराब प्रदर्शन का. आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में खेला गया. इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलने के बजाय नुकसान नजर आया. एक तो यूएई का मौसम और दूसरा लगातार मैचों में खेलने से खिलाड़ी फिटनेस से भी जूझते नजर आए. आईपीएल में सभी भारतीय खिलाड़ी लगातार खेले लेकिन दूसरी विदेशी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया तो कुछ ने दूसरे चरण में अपने...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |