इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का है. कोहली के बल्ले से शतक देखने के लिए फैंस पिछले तीन साल से इंतजार कर रहे थे. लेकिन 2022 में उन्होंने फैंस के इस इंतजार को एशिया कप के दौरान खत्म कर दिया. उस दौरान उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा था. (AP)
विराट कोहली तीन साल बाद शतकीय पारी खेलने के बाद काफी भावुक भी नजर आए. इतना ही नहीं, उन्होंने इस साल सिर्फ शतकीय पारियां ही नहीं खेली बल्कि कुछ ऐसे एहसास भी किए हैं जो उनके जहन में जिंदगी भर रहने वाले हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लगभग 90000 लोगों के बीच रन मशीन ने अपने दम पर पाकिस्तान को परास्त कर दिया था. वह पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक होगी. (AP)
काउंटी क्रिकेट के बाद पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला. पहले टेस्ट की पहली पारी में वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने तीन साल से शतक के सूखे को खत्म कर दिया. 2022 में एक बार फिर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. (AFP)
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के लिए भी यह साल शानदार रहा. स्मिथ ने जुलाई 2022 में 131 पारियों के बाद एक शानदार शतक को अंजाम दिया. यह शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल समय में जड़ा था. इसके बाद उन्होंने दो शतकीय पारियां और खेलीं. जिसमें एक दोहरा शतक भी जमाया है. (AP)
स्मिथ की टीम के साथी डेविड वॉर्नर भी कुछ इन्हीं स्थितियों से जूझ रहे थे. वॉर्नर ने जनवरी 2020 में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद 67 पारियां खेल गए लेकिन शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने भी 2022 में ही इस सूखे को खत्म किया. वॉर्नर ने नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1043 दिन बाद शानदार शतकीय पारी खेली. (PIC: AP)
इतना ही नहीं, वॉर्नर टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने की मांग हो रही थी. लेकिन आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में तीन साल बाद उन्होंने शतक से नहीं बल्कि दोहरे शतक से सभी का मुंह बंद कर दिया है. इस पारी के बाद वॉर्नर ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. (PIC: AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |