आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का दूसरा सीजन 2021 से लेकर 2023 तक खेला जाना है. इस सीजन में पहली भिड़ंत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत हुई. जारी टूर्नामेंट में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान सभी टीमों को क्रमशः छह-छह सीरीज खेलनी है. (AP)
बात करें अबतक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किन पांच बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं तो इस खास लिस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) सबसे उपर चल रहे हैं. रूट ने इस सीजन में इंग्लैंड के लिए 22 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 53.19 की औसत से सर्वाधिक 1915 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से आठ शतक और छह अर्द्धशतकीय पारिया निकली हैं. (AP)
पांचवें स्थान पर लाबुशेन के ही साथी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) काबिज हैं. ख्वाजा ने इस सीजन में अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 19 पारियों में 71.93 की औसत से 1079 रन निकले हैं. ख्वाजा ने जारी सीजन में कुल चार शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं. (Usman Khawaja/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |