बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वाल्श और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों का नाम आता है.
टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के रूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मौजूदा इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन (James Anderson) के नाम दर्ज है. एंडरसन ने रेड बॉल क्रिकेट में 2003 से अबतक कुल 179 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 333 पारियों में 25.99 की औसत से 685 सफलता हाथ लगी है. मौजूदा समय में वह एक्टिव हैं. अगर वो ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड वह तोड़ देंगे. (AP)
दुसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन के ही हमवतन खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) हैं. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 2007 से अबतक कुल 161 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 297 पारियों में 27.74 की औसत से 576 सफलता हाथ लगी है. (Stuart Broad/Instagram)
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) काबिज हैं. मैक्ग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 1993 से 2007 के बीच 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 21.64 की औसत से 563 विकेट चटकाए हैं. (AFP)
चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वाल्श (Courtney Walsh) स्थित हैं. वाल्श ने 1984 से 2001 के बीच कुल 132 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनको 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 सफलता हाथ लगी. (AFP)
पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम आता है. स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 2004 से 2019 की बीच शिरकत की. इस बीच उन्होंने कुल 93 मुकाबले खेले और 171 पारियों में 22.95 की औसत से 439 सफलता प्राप्त की. (Dale Steyn/Instagram)
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!