पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनो प्रारूप में शतक लगाए हैं. रैना ने ब्लू टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 322 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 291 पारियों में सात शतक निकले. रैना के नाम टेस्ट में एक, वनडे में पांच और टी20 में एक शतक दर्ज है. (Suresh Raina/Instagram)
रैना की तरह ही ब्लू टीम के लिए मौजूदा नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी क्रिकेट के तीनो प्रारूप में शतक लगाए हैं. शर्मा ने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए 434 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 451 पारियों में 42 शतक निकले हैं. शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में आठ, वनडे में 30 और टी20 में चार शतक दर्ज है. (AP)
देश के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम भी यह खास उपलब्धि दर्ज है. कोहली ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 490 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 546 पारियों में 74 शतक निकले हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. (AP)
भारतीय दिग्गजों के इस खास लिस्ट में युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी नाम शामिल हो गया है. गिल ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 40 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 52 पारियों में छह शतक निकले हैं. गिल के नाम टेस्ट प्रारूप में एक, वनडे में चार और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |