मैच के हीरो मध्यक्रम के खब्बू बल्लेबाज दीपक हुडा (Deepak Hooda) रहे. उन्होंने टीम के लिए विकट परिस्थितियों में छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली. हुडा के इस उम्दा पारी के बदौलत भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मैच समाप्त होने के बाद जीत में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें, 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया. (AP)
बात करें भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किन पांच खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया है, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. कोहली ने भारतीय टीम के लिए 115 मैच खेलते हुए 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. इस बीच उन्हें 15 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया है. (AP)
तीसरे स्थान पर मौजूदा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काबिज हैं. यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी के लिए नौ बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया है. बात करें उनके टी20 करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 43 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 42.88 की औसत से 1415 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 12 अर्द्धशतक दर्ज है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |