Home / Photo Gallery / sports /Photos: सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद ऑलराउंडर को मिली थी जान से मारने की धमकी

Photos: सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद ऑलराउंडर को मिली थी जान से मारने की धमकी

इंग्‍लैंड को इतिहास का पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले ऑल राउंडर टिम ब्रेसनेन ने बीते दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ब्रेसनेन को सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्‍होंने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को उनके 100वें इंटरनेशनल मैच में शतक से रोक दिया था.

01

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड को इतिहास का पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले ऑल राउंडर टिम ब्रेसनेन ने बीते दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 36 साल के ब्रेसनेन ने इंग्‍लैंड के अलावा वॉरविकशर, यॉर्कशर का भी प्रतिनिधित्‍व किया. क्रिकेट इतिहास में ब्रेसनेन को उनके रिकॉर्ड्स के साथ- साथ सचिन तेंदुलकर के कारण भी याद किया जाता है, खासकर भारत में. (pc: Tim Bresnan instagram )

02

सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद ब्रेसनेन को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्‍होंने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को उनके 100वें इंटरनेशनल मैच में शतक से रोक दिया था. (pc: Tim Bresnan instagram )

03

उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में इसका खुलासा किया था. ब्रेसनेस ने बताया था कि ओवल टेस्‍ट की चौथी पारी में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को 91 रन पर आउट करने के बाद उन्‍हें और अंपायर रॉड टकर को जान से मारने की धमकी मिली थी. (pc: Tim Bresnan instagram )

04

ब्रेसनेन के अनुसार इन ध‍मकियों के बाद टकर को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ गई थी. (pc: Tim Bresnan instagram )

05

ब्रेसनन ने 23 टेस्ट खेले थे और 2010-11 और 2013 में एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे थे. इसके अलावा, वो 2010 में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम में भी शामिल थे. तब पहली बार इंग्लैंड किसी फॉर्मेट में विश्व चैम्पियन बनी थी. (pc: Tim Bresnan instagram )

06

उन्‍होंने 85 वनडे में 109 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए खेले 34 टी20 में 24 विकेट भी झटके. (pc: Tim Bresnan instagram)

  • 06

    Photos: सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद ऑलराउंडर को मिली थी जान से मारने की धमकी

    नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड को इतिहास का पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले ऑल राउंडर टिम ब्रेसनेन ने बीते दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 36 साल के ब्रेसनेन ने इंग्‍लैंड के अलावा वॉरविकशर, यॉर्कशर का भी प्रतिनिधित्‍व किया. क्रिकेट इतिहास में ब्रेसनेन को उनके रिकॉर्ड्स के साथ- साथ सचिन तेंदुलकर के कारण भी याद किया जाता है, खासकर भारत में. (pc: Tim Bresnan instagram )

    MORE
    GALLERIES