भारत मौजूदा समय में दुनिया की टॉप टीमों में से एक है. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने बड़ी-बड़ी टीमों को वनडे से लेकर टेस्ट में मजा चखाया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर वन टीम मानी जाती है. लेकिन वनडे फॉर्मेट में 400 से अधिक स्कोर करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी पीछे है.
इस लिस्ट में सबसे नीचे न्यूजीलैंड की टीम है. कीवी टीम ने वनडे क्रिकेट में महज 1 बार 400 से अधिक स्कोर किया है. लेकिन इस टीम का वनडे में अच्छा खासा खौफ है. टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. (blackcaps/twitter)
नीचे से न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है दुनिया की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया. इस टीम ने वनडे में महज 2 बार 400 रनों का आंकड़ा छुआ है. ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम है जो 400 के टारगेट का बचाव करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम के 435 रन के टारगेट को हासिल कर लिया था. (Cricket Australia Instagram)
इस लिस्ट में श्रीलंका का भी नाम है, एशियन चैंपियंस ने भी 2 बार वनडे में 400 रन बनाए हैं. श्रीलंका की टीम ऐसी दूसरी टीम थी जो 400 से अधिक रन के लक्ष्य को बचाने में नाकाम रही थी. भारत ने 412 रन के टारगेट को हासिल किया था. (AFP)
इस लिस्ट में टॉप 3 में इंग्लैंड की टीम है. इस टीम ने कुल 5 बार 400 से अधिक रन के आंकडे़ को टच किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने दो 400 रन बनाए. इसके अलावा आयरलैंड, जिम्बॉब्वे और भारत के खिलाफ इस आंकड़े को छुआ है. (AFP)
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. टॉप 2 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों टीमों ने 6-6 बार इस आंकड़े को छुआ है. टीम इंडिया ने पहली बार बरमुडा के खिलाफ 2007 में 400 रन बनाए थे. (AP)
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने दो बार 400 से अधिक का आंकड़ा छुआ है. वहीं, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ब्लू आर्मी ने 400 रन बनाए हैं. (PTI)
साउथ अफ्रीका की टीम भी भारत की बराबरी पर है. अब इन दोनों में से कोई भी टीम एक बार इस आंकड़े को छूती है तो टॉप पर पहुंच जाएगी. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया 400 तक पहुंचने से कुछ ही रन पीछे रह गई थी. (CSA Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |