Home / Photo Gallery / sports /umran malik fastest bowler of india how ipl changed jammu kashmir bowler life all you need...

टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज... IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन

Umran Malik Success Story: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी परिस्थिति में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया को एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है जिसे भविष्य का राइजिंग स्टार बताया जा रहा है. अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में इस दाएं हाथ के पेसर ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. इस समय वह टीम इंडिया का सबसे तेज गेंदबाज है. जब भी वह मैदान पर उतरता है सबकी निगाहें उसी की ओर लगी रहती है.

01

उमरान मलिक (Umran Malik) आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. इस युवा गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. जम्मू कश्मीर का यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल का 16वां एडिशन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इस लीग में फिर सबकी निगाहें उमरान मलिक पर रहने वाली हैं जिन्होंने पिछले एडिशन में अपनी तेज गेंदबाजी से रिकॉर्ड कायम किया था. (Instagram)

02

23 वर्षीय उमरान मलिक आईपीएल की देन हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने इस गेंदबाज की प्रतिभा को पहचाना . कभी इस टीम के साथ नेट बॉलर रहे उमरान को साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मौका दिया. उमरान का यहां तक का सफर आसान नहीं था. एक नेट बॉलर टूर्नामेंट के दौरान कैसे सनराइजर्स के मेन स्क्वॉड में शामिल हो गया? आइए हम आपको बताते हैं. (Instagram)

03

साल 2021 का आईपीएल कोरोना की वजह से दुबई में खेला जा रहा था. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड पॉजिटिव हो गए. कोरोना संक्रमित होने की वजह से नटराजन को बाहर होना पड़ा जिसके बाद उमरान को नेट बॉलर से मेन स्क्वॉड में जगह मिल गई. उमरान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. (Instagram)

04

उमरान मलिक ने अपने डेब्यू आईपीएल में सबसे तेज गेंद 152. 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. उस सीजन टॉप 10 में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने वालों में उमरान की 3 गेंदें शामिल थीं. उमरान वही गेंदबाज हैं जिनके पास कभी स्पाइक्स नहीं थे. दो साल पहले उमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2018 में अंडर-19 में ट्रायल के दौरान उनके पास स्पाइक्स भी नहीं थे तब उन्होंने अपने दोस्त के स्पाइक्स पहनकर ट्रायल दिया था. (Instagram)

05

उमरान मलिक साल 2022 यानी आईपीएल के 15वें सीजन में 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए. उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया था. साल 2021 में वह 3 मैच में 2 विकेट ही ले पाए थे. लेकिन अगले सीजन यानी अपने करियर के दूसरे आईपीएल सीजन में उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी की. (Instagram)

06

उमरान मलिक की आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में एंट्री हुई. उन्हें पिछले साल जुलाई में आयरलैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. हालांकि पहले मैच में उन्हें सिर्फ 1 ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला था और उसमें वह खासे महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने इस ओवर में 14 रन लुटाए थे और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. (Instagram)

07

उमरान मलिक अभी तक 8 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 13 और टी20 में 11 शिकार किए हैं. उमरान के ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो वह अभी तक 38 टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए हैं. (Instagram)

  • 07

    टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज... IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन

    उमरान मलिक (Umran Malik) आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. इस युवा गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. जम्मू कश्मीर का यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल का 16वां एडिशन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इस लीग में फिर सबकी निगाहें उमरान मलिक पर रहने वाली हैं जिन्होंने पिछले एडिशन में अपनी तेज गेंदबाजी से रिकॉर्ड कायम किया था. (Instagram)

    MORE
    GALLERIES