भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल का खराब प्रदर्शन सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी मुसीबत बना हुआ है. टीम के खिलाड़ी तो चिंता में हैं साथ ही पूर्व क्रिकेटर इस मामले को लेकर बाहर लड़ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा के बीच केएल राहुल की वजह से जमकर ट्वीटर वार छिड़ा हुआ है. आकाश लगातार राहुल को टीम में रखने पर अड़े हुए हैं जबकि वेंकटेश ने उनको बाहर करने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
केएल राहुल का फॉर्म पिछली कुछ सीरीज से खराब चल रहा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर अर्धशतक बनाने के बाद से वो 30 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. बांग्लादेश में भी उन्होंने निराश किया और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दोनों टेस्ट में वो रन नहीं बना पाए.-AP
वेंकटेश प्रसाद ने इसको लेकर कुछ ट्वीट किया था जो आकाश को रास नहीं आया. आकाश ने वेंकटेश के ट्वीट का जवाब अपने वीडियो के जरिए उनका नाम सरेआम लेकर दिया. इसके साथ ही उन्होंने वेंकटेश को एजेडा चलाने वाला बताया.
वेंकटेश ने आकाश का वीडियो देखने के बाद लगातार कई ट्वीट कर डाले. उन्होंने इसमें आकाश का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया जिसमें वो रोहित शर्मा के लिए वैसे ही बातें करते पाए गए जैसी वेंकटेश आज केएल राहुल के लिए कर रहे हैं.
जब मामला हद से ज्यादा उलझ गया तो आकाश ने वेंकटेश से उनके साथ वीडियो चैट पर आकर बात करने की न्योता दिया. वेंकटेश ने आकाश के वीडियो को लेकर कहा था कि वो वैसा बनाने के लिए ये सब कर रहे हैं. आकाश ने ट्वीट के जवाब में साफ लिखा की वीडियो में सिर्फ वो दोनों होंगे चर्चा होगी और इसका कोई स्पॉन्सर नहीं होगा.
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा के साथ बैठकर वीडियो चैट की बात को साफ नकार दिया. उनका कहना था जो कुछ भी बताना था वो लिखकर बता चुके हैं. अब आगे बात करने की जरूरत ही नहीं है.