Home / Photo Gallery / sports /venkatesh prasad fell in love with 9 years older and divorced jayanthi anil kumble play im...

9 साल बड़ी और तलाकशुदा से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने ही किया प्रपोज, जंबो ने पूरी करवाई लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं हैं. वेंकटेश ने अपने से उम्र में 9 साल बड़ी और तलाकशुदा जयंती को 1996 में अपनी जीवनसंगिनी बनाया. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत अनिल कुंबले की वजह से हुई थी, क्योंकि 'जंबो' ने ही प्रसाद को जयंती से मिलवाया था. शर्मीले स्वभाव के वेंकटेश अपने प्यार का इजहार जयंती के सामने नहीं कर पाए थे, लेकिन जयंती ने पहल की और भारतीय क्रिकेटर को प्रपोज किया था.

01

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर इन दिनों केएल राहुल की जमकर आलोचना करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर केएल राहुल की खराब परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें मौके देने को पक्षपात बता रहे हैं. हाल फिलहाल में अपने इस बेबाक रवैये से पहले प्रसाद खेल के दिनों में प्रसाद अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी चर्चा में रहते थे. क्रिकेट के अलावा प्रसाद अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद ने उम्र में खुद से 9 साल बड़ी और एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी की थी. आपको यह भी बता के कि वेंकटेश प्रसाद की इस शादी के सूत्रधार टीम इंडिाय के 'जंबो' यानी अनिल कुंबले थे. तो चलिए आपको वेंकटेश प्रसाद और जयंती की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं, जो काफी फिल्मी भी है. (Venkatesh Prasad/Instagram)

02

वेंकटेश प्रसाद की पहली मुलाकात जयंती से 1994 में हुई थी और इस मुलाकात को करवाने वाले थे- अनिल कुंबले. दरअसल, उन दिनों अनिल कुंबले टाइटन के ब्रांड एंबेसडर थे और जयंती इसकी पीआरओ थीं. ऐसे में जयंती और कुंबले एक-दूसरे को जानते थे और अच्छे दोस्त भी थे. वेंकटेश प्रसाद से मिलने के बाद जयंती अनिल के साथ पेसर की भी दोस्त बन गईं. (Venkatesh Prasad/Instagram)

03

वेंकटेश प्रसाद और जयंती स्वभाव में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. वेंकटेश शांत, सरल और कम बात करने वाले थे. लेकिन जयंती खूब घुलने-मिलने वाली और बातें करने वाली थीं. वो कहते हैं कि अपोजिट अट्रैक्ट. ऐसा ही कुछ वेंकटेश और जयंती के साथ भी हुआ. दोनों फोन पर बातें करने लगे और फिर एक-दूसरे से मिलने भी लगे. दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी. (Venkatesh Prasad/Instagram)

04

वेंकटेश प्रसाद अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उन्होंने जयंती को प्रपोज नहीं किया था, बल्कि जयंती ने उन्हें प्रपोज किया था. वेंकटेश ने बताया था कि वह बहुत ही शर्मीले स्वभाव के थे. वह जयंती को बताने में हिचक रहे थे कि वह उनसे प्यार करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अगर जयंती उन्होंने प्रपोज नहीं करती तो वह शायद कभी भी उनसे अपने दिल की बात नहीं कह पाते. (Venkatesh Prasad/Instagram)

05

जयंती तलाकशुदा भी थीं और वेंकटेश से 9 साल बड़ी भी थीं. ऐसे में पेसर के सामने अपने परिवार को मनाने की चिंता भी थी, लेकिन उनका परिवार जल्दी ही इस रिश्ते के लिए मान गया. 22 अप्रैल 1996 को वेंकटेश और जयंती शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी प्रसाद है. (Venkatesh Prasad/Instagram)

  • 05

    9 साल बड़ी और तलाकशुदा से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने ही किया प्रपोज, जंबो ने पूरी करवाई लव स्टोरी

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर इन दिनों केएल राहुल की जमकर आलोचना करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर केएल राहुल की खराब परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें मौके देने को पक्षपात बता रहे हैं. हाल फिलहाल में अपने इस बेबाक रवैये से पहले प्रसाद खेल के दिनों में प्रसाद अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी चर्चा में रहते थे. क्रिकेट के अलावा प्रसाद अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद ने उम्र में खुद से 9 साल बड़ी और एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी की थी. आपको यह भी बता के कि वेंकटेश प्रसाद की इस शादी के सूत्रधार टीम इंडिाय के 'जंबो' यानी अनिल कुंबले थे. तो चलिए आपको वेंकटेश प्रसाद और जयंती की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं, जो काफी फिल्मी भी है. (Venkatesh Prasad/Instagram)

    MORE
    GALLERIES