नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक के बल्लेबाजों ने केरल की जमकर खबर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 338 रन बनाए. कर्नाटक के लिए देवदत पडिक्कल ने 119 गेंदों में 101 रन बनाए लेकिन टीम के कप्तान रविकुमार समर्थ ने 192 रन ठोक डाले.
समर्थ ने अपनी तूफानी पारी में 22 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 121.52 रहा. समर्थ ने पडिक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 249 रनों की साझेदारी की.
रविकुमार समर्थ के पास आसानी से दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन वो 49वें ओवर में एनपी बासिल का शिकार हो गए. समर्थ की पारी 192 रनों पर समाप्त हुई और ये उनका बेस्ट लिस्ट ए स्कोर है.
बता दें रविकुमार समर्थ भी राहुल द्रविड़ के शिष्य हैं. राहुल द्रविड़ जब इंडिया ए के कोच थे तो समर्थ भी उस टीम का हिस्सा थे. समर्थ ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर 137 रनों की शतकीय पारी खेली थी. न्यूजीलैंड ए के दौरे पर भी समर्थ ने नाबाद 50 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया था.
बता दें समर्थ ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अबतक 600 से ज्यादा रन बना डाले हैं. उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. इस बल्लेबाज का औसत 150 से भी ज्यादा है. विजय हजारे ट्रॉफी में बेस्ट बल्लेबाज बनने की रेस में उनकी टक्कर पडिक्कल से है जो 4 शतकों की मदद से 673 रन बना चुके हैं.