ऋतुराज ने क्वार्टर फाइनल में उप्र के खिलाफ 159 गेंद में नाबाद 220 रन बनाए थे. 10 चौका और 16 छक्का भी जड़ा था. इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े थे. ओवर में शिवा ने एक नोबॉल भी डाली थी. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. (Ruturaj Gaikwad Instagram)
ऋतुराज से पहले रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने ने 11-11 शतक लगाए थे. ऋतुराज का यह विजय हजारे ट्रॉफी का ओवरऑल 12वां शतक है. मौजूदा सीजन की बात करें तो वे 5 मैचों में 220 की औसत से 660 रन बना चुके हैं. 4 शतक भी लगाया है. उन्हाेंने ग्रुप राउंड में भी रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे. (Ruturaj Gaikwad Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |