Home / Photo /sports /virat kohli ab de villiers chris gayle gautam gambhir made by 5 ipl records which imposible to break

गेल की 175 रन की पारी... विराट कोहली के एक सीजन में 973 रन... आईपीएल के 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन

आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है. 31 मार्च से आयोजित होने वाले इस टी20 लीग के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें कमर कस चुकी हैं. आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो अभी तक अटूट हैं और इनका आगे भी टूटना मुश्किल है. चलिए, हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के वो 5 रिकॉर्ड कौन से हैं जिनको तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है.

01

वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल में 3 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉड अपने नाम किए. गेल ने साल 2013 में एक ऐसी पारी खेली थी जिसके आसपास भी पहुंचना किसी बैटर के लिए आसान नहीं है. खुद गेल भी उसके बाद से इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सके हैं. क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स क...

02

क्रिस गेल का यह तूफान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आया था. उस मुकाबले को आरसीबी ने 130 रन से जीता था. गेल के दम पर आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर रिकॉर्ड 263 रन बनाए. जवाब में पुणे वॉरियर्स टीम 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. पिछले साल 2022 मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ नाबाद 140 रन की पारी खेली थी. (AFP)

03

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2016 सपने सरीखे रहा. कोहली ने तब एक सीजन में कुल 973 रन बना डाले थे. इस दौरान 16 मैचों में उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले. आईपीएल के किसी एक सीजन में विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. कोहली का यह रिकॉर्ड अभी तक अटूट है. विराट आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी की ओर से बतौर बैटर खेलते हुए नजर आएंगे...

04

आईपीएल के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम है. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2014 में लगातार 10 मैच जीतने में सफल रही थी, जोकि एक रिकॉर्ड है. अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार खिताब दिलाने वाले गंभीर की अगुआई में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. (BCCI)

05

आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दो ऐसे बैटर हैं जिन्होंने एक ओवर में एक समान 37 रन जुटाए हैं. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 37 रन ठोके थे वहीं जडेजा ने साल 2021 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था. गेल ने गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के और 4 चौके जड़...

06

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) की जोड़ी ने साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जिसका टूटना लगभग नामुमकिन है. विराट और डिविलियर्स की जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रन जोड़े थे. यह रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मुकाबले में डिविलियर्स ने 129 रन की पारी खेली थी जबकि कोहली...

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    गेल की 175 रन की पारी... विराट कोहली के एक सीजन में 973 रन... आईपीएल के 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन

    वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल में 3 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉड अपने नाम किए. गेल ने साल 2013 में एक ऐसी पारी खेली थी जिसके आसपास भी पहुंचना किसी बैटर के लिए आसान नहीं है. खुद गेल भी उसके बाद से इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सके हैं. क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 66 गेंदों पर 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे. (AFP)

    MORE
    GALLERIES