IND vs AUS: कौन किसका है दुश्मन? विराट और पुजारा के सामने भारी पड़ सकता है अश्विन का टक्करी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का इंतजार खत्म हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें नागपुर में कुछ ही समय बाद आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने इस कड़ी लड़ाई के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है. एक तरफ भारत के पास कुछ शानदार प्लेयर मौजूद हैं. वहीं, दूसरी तरफ मेहमानों के पास भी ब्रह्मस्त्र हैं. आईए रिकॉर्ड्स से देखते हैं कौन खिलाड़ी किसका दुश्मन बन सकता है.
सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की. कोहली ने नए साल की शुरुआत बेहद शानदार की है. उन्होंने वनडे में एक के बाद एक दो शतक लगा दिए. अब वह टेस्ट में भी शतकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद से उतरेंगे. (AFP)
2/ 8
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े शानदार हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अश्विन का टक्करी है जो उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा सकता है. हम बात कर रहे हैं नेथन लॉयन की. जिन्होंने कई बार विराट को अपनी फिरकी में फंसाया है. (AP)
3/ 8
भारत में लॉयन के रिकॉर्ड शानदार हैं. इस स्पिनर ने विराट को 23.25 की औसत से कुल चार बार आउट किया है. इन आंकड़ों को देखने के बाद लॉयन ने निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की चिंता को कम किया होगा. (AP)
4/ 8
सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि लॉयन चेतेश्ववर पुजारा के लिए भी घातक साबित हुए हैं. हालांकि, पुजारा के आंकड़े देखने के बाद लगता है कि ऑस्ट्रेलिया उनकी पसंदीदा टीम हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. (AP)
5/ 8
पुजारा बनाम लॉयन की बात करें तो 35.2 की औसत से इस स्पिनर ने पुजारा को 5 बार पवेलियन भेजा है. बता दें, कि पुजारा और कोहली दोनों ही बैटर ऑस्ट्रेलिया में लॉयन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. (AP)
6/ 8
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के अहम बैटर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को टारगेट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लॉयन को निश्चित तौर पर आगे लाएंगे. यह स्पिनर दोनों बैटर के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. (AP)
7/ 8
ऑस्ट्रेलिया के पास लॉयन हैं तो भारत के पास हैं आर अश्विन. दोनों गेंदबाजों की अक्सर तुलना होती रहती है. आर अश्विन भी ऑस्ट्रेलिया के अहम बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के लिए चुनौती हैं. (PIC: AP, AFP)
8/ 8
आर अश्विन की गिनती ऐसे टॉप तीन गेंदबाजों में है जिन्होंने वॉर्नर को कम से कम 10 बार पवेलियन भेजा है. अश्विन का खौफ पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में है. अब देखना होगा कि वह इस सीरीज में कितने कारगर साबित होते हैं. (AP)