Home / Photo Gallery / sports /virat kohli and shreyas iyer played most balls in international cricket after january 2022...

रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली

Rohit Sharma Virat Kohli: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई की ओर से साफ निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक के वर्कलोड पर ध्यान दिया जाए. ऐसे में इन 2 दिग्गजों के अलावा लगभग 10 बड़े खिलाड़ियों को टी20 लीग के सभी मैचों में शायद ही मौका मिले.

01

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अधिक दूर नहीं है. टी20 लीग के नए सीजन के मुकाबले 31 मार्च से शुरू हो रहे हैं. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. पहले मैच में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होनी है.

02

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बीसीसीआई और एनसीए की ओर से सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान देने की बात कही गई है. ऐसे में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है. इसमें गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तक शामिल हैं. (Shreyas Iyer/Instagram)

03

आईपीएल का 16वां सीजन 28 मई को खत्म हो रहा है. टूर्नामेंट के खत्म होने के 9 दिन बाद 7 जून से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ऐसे में खिलाड़ियों की थकान और इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह प्लान बनाया है. (BCCI)

04

1 जनवरी 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो विराट कोहली ने सबसे अधिक 2535 गेंद खेली है. इस दौरान वे 50 इंटरनेशनल मुकाबलों में उतरे हैं. वे टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में आरसीबी उन्हें कुछ मैचों में बेंच पर बैठा सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाना है.

05

अन्य भारतीय बैटर्स की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने 45 मैच में 1875 गेंद खेली है. हालांकि वे चोट के कारण आईपीएल 2023 के अधिकांश मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है. (AP)

06

ओपनर बैटर शुभमन गिल ने 32 मैच में 1836 गेंद, कप्तान रोहित शर्मा ने 51 मैच में 1595 गेंद और केएल राहुल ने 38 मैच में 1441 गेंद खेली है. रोहित जहां मुंबई इंडियंस के तो केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. ये दोनों खिलाड़ी अंतिम टेस्ट सीरीज में खेले भी थे. (Ishan Kishan/Instagram)

07

भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो जनवरी 2022 से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 26 मैच में सबसे अधिक 2579 गेंद डाली है. वे आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. टीम पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी. हालांकि उसे गुजरात टाइटंस से हार मिली थी.

08

बाएं हाथ के स्पिनर और दिल्ली के उप-कप्तान अक्षर पटेल ने 45 मैच में 1981, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 34 मैच में 1864, मोहम्मद शमी ने 25 मैच में 1825 और ऑलराउंड व बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 22 मैच में 1715 गेंद डाली है. (Ishant Sharma/Instagram)

  • 08

    रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली

    आईपीएल 2023 (IPL 2023) अधिक दूर नहीं है. टी20 लीग के नए सीजन के मुकाबले 31 मार्च से शुरू हो रहे हैं. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. पहले मैच में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होनी है.

    MORE
    GALLERIES