भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में बेटी के माता-पिता बने हैं. जन्म के बाद विराट-अनुष्का की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इसके साथ ही इस कपल ने अपनी बेटी को 'वामिका' नाम दिया है. अनुष्का शर्मा ने बेटी की पहली तस्वीर विराट कोहली के साथ शेयर की है. अनुष्का की इस तस्वीर पर विराट कोहली ने भी कमेंट किया है, जो फैन्स का दिल जीत रहा है. (Anushka Sharma/Instagram)
विराट-अनुष्का ने पिछले साल अगस्त महीने में जानकारी दी थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. उनके घर 11 जनवरी को बेटी ने जन्म लिया था. अनुष्का शर्मा की शेयर की गई इस तस्वीर पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरा पूरा संसार एक फ्रेम में. अनुष्का और विराट 11 दिसम्बर 2017 को इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. (Anushka Sharma/Instagram)
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली और बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''हमने प्यार और आभार के साथ जीवन जिया, लेकिन इस नन्ही जान वामिका ने जिंदगी को एक बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है. कई बार कुछ ही मिनटों में ही आंसू, हंसी, चिंता, आनंद जैसी भावनाओं का एहसास हो जाता है.'' (Virat Kohli/Intagram)
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, ''नींद तो अब गायब ही है...पर हमारे दिल खुशियों से लबरेज हैं. शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया.'' बता दें कि बेटी के जन्म के बाद ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ‘पैपराजी’ से उनकी बेटी की निजता का सम्मान करने और उसकी तस्वीरें या अन्य कोई जानकारी प्रकाशित ना करने की अपील की थी. (Virat Kohli/Instagram)
विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चेन्नई में हैं और अनिवार्य क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड में पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे. अब बेटी के जन्म के बाद वह वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं. (Virat Kohli/Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |