Home / Photo Gallery / sports /विराट कोहली ने अनुष्का और बेटी वामिका के साथ शेयर की CUTE PIC, फैन्स हुए खुश

विराट कोहली ने अनुष्का और बेटी वामिका के साथ शेयर की CUTE PIC, फैन्स हुए खुश

ICC T20 World Cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच (IND vs AUS) से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ ब्रेकफास्ट एन्ज्वॉय किया. मुंबई से वापस लौटी अनुष्का और वामिका का क्वारंटीन पीरियड अब खत्म हो गया है.

01

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में हालांकि, वामिका का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. वामिका चेयर पर बैठकर अपने मम्मी-पापा के साथ ब्रेकफास्ट कर रही है. वामिका दो चोटियों में नजर आ रही हैं. (Virat Kohli/Instagram)

02

विराट कोहली से पहले अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम विराट कोहली और बेटी वामिका की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में भी वामिका का चेहरा छिपा हुआ था, लेकिन विराट कोहली वामिका के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था- मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में. (Anushka Sharma/Instagram)

03

अनुष्का शर्मा ने अष्टमी के अवसर पर भी बेटी वामिका के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था- मुझे हर दिन साहसी और अधिक साहसी बनाना. मेरी नन्ही वामिका. हैप्पी अष्टमी. (Anushka Sharma/Instagram)

04

अनुष्का शर्मा अक्सर बेटी वामिका के साथ अपनी और विराट कोहली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इन तस्वीरों में वह वामिका का चेहरा कभी नहीं दिखाती है. दरअसल, वामिका के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने वामिका को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया था. (Virat Kohli/Instagram)

05

विराट कोहली इन दिनों यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए हैं, जहां भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्ता के साथ होना है. आईपीएल 2021 के बीच में अनुष्का शर्मा मुंबई वापस लौट गई थीं, लेकिन अब वर्ल्ड कप से पहले वह फिर से विराट कोहली के पास लौट आई हैं. (Anushka Sharma/Instagram)

06

इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी अनुष्का और वामिका विराट कोहली के साथ थीं. विराट और अनुष्का ने इंग्लैंड में भी वामिका के छह महीने का होने पर सेलिब्रेशन किया था. हालांकि, यह सेलिब्रेशन सिर्फ विराट, अनुष्का और वामिका के बीच था, जिसकी तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने शेयर की थीं. (Anushka Sharma/Instagram)

07

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इसी साल जनवरी में बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं. बेटी के जन्म के बाद विराट ने कहा था कि कपल के तौर पर हमने यह तय किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक सोशल मीडिया पर सामने नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं होती और वो खुद अपना फैसला नहीं ले पाती. (Anushka Sharma/Instagram)

  • 07

    विराट कोहली ने अनुष्का और बेटी वामिका के साथ शेयर की CUTE PIC, फैन्स हुए खुश

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में हालांकि, वामिका का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. वामिका चेयर पर बैठकर अपने मम्मी-पापा के साथ ब्रेकफास्ट कर रही है. वामिका दो चोटियों में नजर आ रही हैं. (Virat Kohli/Instagram)

    MORE
    GALLERIES