विराट कोहली को आधुनिक दौर का डॉन ब्रैडमैन कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. आखिर वह हर रोज रिकॉर्ड का अंबार जो लगा रहे हैं. रांची वनडे के दौरान भी कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली ने रांची वनडे के दौरान बतौर कप्तान 63 पारियों में 4000 रन पूरे कर लिए हैं, जो कि सबसे तेज रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम था. उन्होंने ऐसा 77 वनडे पारियों में किया था.
अगर भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 100 पारियों में बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाए थे. जबकि गांगुली ने ऐसा 103 पारियों में किया था.
कोहली के नाम कप्तान के रूप में 4000 वनडे रन सबसे तेज बनाने के अलावा 1000, 2000 और 3000 का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
Nitish Birthday Special: जेपी आंदोलन से 'सुशासन बाबू' तक कुछ ऐसी है नीतीश कुमार की कहानी
भारतीय आर्मी ने बनाया अपने ढंग का 'सीक्रेट स्वदेशी वॉट्सएप', कैसा है ये?
नेचुरल ब्यूटी हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Amala Paul, हर लुक में ढाती हैं कहर, देखिए PHOTOS
आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा