भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच का रोमांच जारी है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रन पर ढेर करने बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 69 ओवर में 172/3 का स्कोर बना लिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त कप्तान विराट कोहली (82 नाबाद) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (51 नाबाद) क्रीज़ पर जमे हुए हैं. जबकि इस दौरान कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
विराट कोहली लगातार तीन बार एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2500 से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. 2016 में 2595 और 2017 में 2818 रन बनाने वाले कोहली ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में 2500 प्लस रन पूरे कर लिए हैं. वैसे कुमार संगाकारा ने 2006 में 2609 और 2014 में रिकॉर्ड 2868 रन बनाए हैं. जबकि रिकी पोंटिंग ने 2003 में 2657 रन बनाने के अलावा 2005 में 2833 रन ठोके हैं, लेकिन लगातार किसी ने 2500 से ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 59वीं बार 50 या फिर उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है. कोहली के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ने भी 59 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. जबकि भारतीय रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है, जिन्होंने 82 बार ऐसा किया है.
विराट कोहली ने जून 2011 में डेब्यू के बाद नंबर पर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 4971 टेस्ट रन बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है. उन्होंने ऐसा 53 टेस्ट मैचों में 20 शतक के साथ किया है. जबकि औसत है 62.13. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रोस टेलर हैं, जिन्होंने 59 टेस्ट में 51.08 के औसत से 4087 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से निकले हैं 12 शतक.