टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रिकॉर्ड्स के पर्याय माने जाते हैं. 2008 में डेब्यू के बाद से 32 साल के इस बल्लेबाज ने अनेक उपलब्धियां हासिल की और 2017 में वह फुल टाइम कप्तान बन गए. आज वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे ज्यादा प्रभावशाली क्रिकेटर हैं और भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय. हाल ही में विराट कोहली ने एक और मुकाम हासिल किया और वह इंस्टाग्राम पर 25 प्रभावशाली लोगों में शामिल हो गए. (Virat Kohli/Instagram)
इस लिस्ट के लिए 1000 सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी ऑडियंस की क्वॉलिटी और ऑथेंटिक इंगेजमेंट को रैंक किया गया था. इसमें देखा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से ये सेलेब्स जागरूकता फैलाने, सशक्तिकरण करने, अपनी बातों से प्रेरित करने में यह सेलिब्रिटी कितने सक्षम हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी प्रेजेंस और पावर कैसी और कितनी है. (Anushkha Sharma/Instagram)
इस लिस्ट में टॉप पर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो की हर पोस्ट पर प्रमाणिक 4.5 मिलियन व्यू हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में 11वें नंबर पर हैं. वह, इस लिस्ट में शामिल भारतीयों में पहले नंबर पर हैं. (Cristiano Ronaldo/Instagram)
इस सूची में कुछ अन्य भारतीय सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं. विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 24वें स्थान पर हैं. उनकी हर पोस्ट पर 2.6 मिलियन व्यू हैं. (Narendra Modi/Instagram)
दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण अन्य भारतीय सेलिब्रिटीज हैं, जो क्रमशः 43वें और 49वें स्थान पर हैं. (Deepika Padukone, Katrina Kaif/Instagram)
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में माता-पिता बनने वाले हैं. अनुष्का शर्मा फिलहाल भारत में हैं, जबकि विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. 17 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट मैच के बाद वह भारत वापस लौट आएंगे. यह पहला टेस्ट मैच डे-नाइट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. (Anushka Sharma/Instagram)
अपराधियों को पकड़ने के लिए PAK पुलिस का प्रयोग क्यों चर्चा में है?
IPL 2021 से पहले RCB के देवदत्त पड्डीकल ने मचाया 'गदर', 427 रन ठोक बने नंबर 1
सोनीपत: ईको गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें