भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शतकों का सूखा खत्म किया. अब तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाकर एकदम से ताजा होकर पुराने फॉर्म में लौटे कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए तैयार हो रहे हैं. विराट कोहली नंबर 18 की जर्सी पहनकर भारत के लिए खेलते हैं और आरसीबी की तरफ से भी इसी जर्सी नंबर के साथ उतरते हैं. इस नंबर के पीछे की कहानी तो कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे खुद विराट कोहली ने कभी नहीं चुना था.
विराट कोहली अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़कर जबरदस्त लय हासिल कर चुके हैं. कई महीनों से शतकों का सूखा झेल रहे इस धुरंधर ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाकर अपना वापसी के संकेत दिए हैं. अब उनका लक्ष्य पहली बार अपनी फ्रेंचाइजी टीम इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जिताने का है.-AP
विराट कोहली ने छोटी उम्र में बड़े बड़े कमाल कर दिखाए और इसी वजह से उनको जल्दी ही टीम इंडिया में खेलने का मौका भी मिल गया. बेहद कम वक्त में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिली और फिर उन्होंने इसे छोड़ भी दिया. अब वो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर रहे. आईपीएल में भी उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है.-AP
विराट कोहली का नंबर 18 से बेहद गहरा रिश्ता है. भारत की तरफ से ही नहीं फ्रेचाइजी क्रिकेट भी वो इसी नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरते हैं. कई लोगों को ऐसा लगता होगा कि विराट कोहली ने इस नंबर की मांग खुद की होगी या इसे चुना होगा लेकिन ऐसा नहीं है. -AFP
विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनको नंबर 18 की जर्सी यूं ही दी गई थी लेकिन किसी ना किसी तरह से यह उनके जीवन से जुड़ गया. उन्होंने बताया कि अंडर 19 में जब वो भारत के लिए खेलने उतरे तो उनको यह नंबर 18 की जर्सी मिली थी. विराट कोहली ने अपने आप यह नंबर नहीं चुना था ना ही इसकी मांग की थी-BCCI
विराट कोहली ने बताया कि कैसे नंबर 18 उनके जीवन में अपने आप ही जुड़ गया और फिर उन्होंने इसे अपने से अलग नहीं होने दिया. साल 2006 में उनके पिता का निधन हुआ वो 18 अगस्त था. भारतीय टीम की तरफ से जब डेब्यू हुआ तो वो भी 18 तारीख थी. तो चीजें कुछ ऐसी घटी मेरे जीवन में कि यह 18 नंबर अपने आप मेरे साथ जुड़ गया.-BCCI