India vs South Africa 2nd T20I: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली के पास टी20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने का मौका है. इसके अलावा उनके निशाने पर रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड होगा.
भारतीय टीम के रनमशीन विराट कोहली एशिया कप 2022 से फॉर्म में चल रहे हैं. ब्रेक से लौटन के बाद कोहली पिछले एक महीने से अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उनके पास 11 हजारी बनने का मौका है. (BCCI TWITTER)
विराट कोहली अभी टी20 क्रिकेट में 353 मैचों में 40 की औसत से 10981 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है और स्ट्राइक रेट करीब 133 का. वो अब 11 हजारी बनने से सिर्फ 19 रन दूर है. उनके ज्यादा रन सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही बनाया है. (BCCI TWITTER)
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाया है. उसके बाद कायरन पोलार्ड ने 614 मैचों में 11915 बनाया है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएभ मलिक हैं. मलिक ने 481 मैचों में 11902 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट के बाद डेविड वॉर्नर (10870) का नंबर आता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच भी रनों की जंग देखने को मिलेगी. इस समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 140 मुकाबलों में 3694 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है. (फाइल फोटो)
विराट कोहली ने 108 मैचों में 3663 रन बनाया है. कोहली अब रोहित से सिर्फ 31 रन पीछे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-विराट दोनों खेल रहे हैं. विराट के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
विराट कोहली छक्कों का भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगा. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 346 छक्के है. टी20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा छक्के भारत की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा (457) ने लगाए हैं. कोहली अगर 4 छक्के जड़ने में सफल रहते हैं तो वो वह भारत की तरफ से 350 सिक्स लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे. तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (325) हैं.
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध