भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका की एक तस्वीर शेयर करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. विराट कोहली ने बेटी और पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए एक खास संदेश भी लिखा है. जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. (Anushka Sharma/Instagram)
विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- बच्चे का जन्म देखना , एक इंसान के लिए सबसे अधिक झकझोर देने वाला, अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है. इस पल का गवाह बनने के बाद आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं. आप समझते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है. यह इसलिए है, क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. (Virat Kohli/Instagram)
विराट कोहली ने आगे लिखा- मेरी जिंदगी की सबसे प्रखर, दयालु और मजबूत महिला को महिला दिवस की शुभकामना. साथ ही उसे भी बधाई जो अपनी मां की तरह ही बनने वाली है. दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी एक महिला दिवस मुबारक हो. विराट कोहली ने जिस अंदाज में महिला दिवस की बधाई दी है, वह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और फैन्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. (Virat Kohli/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं. विराट कोहली ने 11 जनवरी को ट्वीट कर बताया था कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. (Virat Kohli/Instaram)
बता दें कि विराट कोहली ने बेटी के जन्म के बाद अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया था. विराट का यह नया ट्विटर बायो फैन्स को काफी पसंद भी आया था. विराट कोहली ने अपने ट्विटर के बायो को बदलते हुए अब लिखा- एक गौरवशाली पति और पिता. इसके साथ विराट ने दिल का इमोजी भी बनाया. फैन्स ने उनके इस बायो की जमकर तारीफ भी की थी. (Virat Kohli/Twitter)